Home देश Petrol के लिए आपको क्यों चुकानी पड़ रही ज्यादा कीमत, सरकार ने...

Petrol के लिए आपको क्यों चुकानी पड़ रही ज्यादा कीमत, सरकार ने बताई ये बड़ी वजह

0

पेट्रोल के दाम (Petrol price) पिछले 18 दिनों से लगातार स्थिर है. IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.19 रुपये और डीजल की कीमत 88.62 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि पिछले दिनों से उम्मीद की जा रही थी कीमतों में कमी की जा सकती है. पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh puri) का बड़ा बयान सामने आया है.

पुरी ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol diesel price) कम नहीं हो रही हैं, क्योंकि राज्य ईंधन को जीएसटी (Petrol price on GST) के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं. पुरी ने यहां PTI-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार हो गई हैं क्योंकि टीएमसी सरकार (Mamata govt) भारी टैक्स लगा रही है.

जानिए पेट्रोलियम मंत्री ने क्या कहा?
पुरी ने अपने बयान में कहा, अगर आपका सवाल है कि क्या आप चाहते हैं कि पेट्रोल की कीमतें कम हों, तो इसका जवाब हां है. अब, अगर आपका सवाल है कि पेट्रोल की कीमतें नीचे क्यों नहीं आ रही हैं, तो इसका जवाब है क्योंकि राज्य इसे जीएसटी के तहत लाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र 32 रुपये प्रति लीटर (पेट्रोल पर टैक्स के रूप में) लेता है. हमने 32 रुपये प्रति लीटर कर लिया, जब ईंधन की कीमत 19 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, और हम अभी भी वही ले रहे हैं, जबकि कीमत बढ़कर 75 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई.

100 रुपये प्रति लीटर से महंगा हो गया
पुरी ने कहा कि पेट्रोल पर लिए गए कर का उपयोग कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने जुलाई में कीमतों में 3.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, जिसके चलते पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महंगा हो गया. उन्होंने आगे कहा, संयुक्त कराधान यहां (पश्चिम बंगाल) लगभग 40 प्रतिशत है. बयान देना बहुत आसान है.

अगर आपने (TMC govt) 3.51 रुपये की बढ़ोतरी नहीं की होती, तो यह अभी भी 100 रुपये प्रति लीटर से कम होती. पुरी बुधवार को भवानीपुर उपचुनाव के प्रचार के लिए कोलकाता में थे. इस चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीब बिस्वास के बीच मुकाबला है.