Home देश रायपुर की फोम फैक्ट्री में लगी आग:दो किलोमीटर दूर से दिखा धुएं...

रायपुर की फोम फैक्ट्री में लगी आग:दो किलोमीटर दूर से दिखा धुएं का गुबार, केमिकल और लाखों का कच्चा माल हुआ खाक.

0

कचना इलाके में एक फोम बनाने की फैक्ट्री में गुरुवार शाम 5 से 5.30 बजे के आसपास आग लग गई। आदित्य फोम फैक्ट्री नाम की इस संस्था में केमिकल और कच्चे माल में लगी आग की वजह से लाखों का माल खाक हो गया। धुएं और लपटों का गुबार लगभग दो किलोमीटर दूर से नजर आने लगा। जहां फैक्ट्री है वहां आसपास का इलाका रिहायशी है। लपटों की आंच करीब के घरों तक महसूस की जा रही थी। लोग इस वजह से दहशत में आ चुके थे।

घटना स्थल पर पुलिस की टीम भी पहुंची। अब इस वक्त आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। फैक्ट्री के अंदरूनी हिस्से में आग अब भी सुलग रही है। इसे शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लपटें फिर से न भड़कें। आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। इस इलाके की बिजली सप्लाय को भी कुछ देर के लिए बंद किया गया है। जहां आग लगी उससे कुछ ही दूरी पर सैकड़ों की संख्या में फोम शीट्स रखीं थीं। हालांकि इन तक आग पहुंचती इससे पहले ही कर्मचारियों की मुस्तैदी से हादसा काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका। मौके पर अब फायर डिपार्टमेंट की टीम का काम जारी है।

फायर टीम नहीं पहुंची
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने फौरन आग की खबर फायर डिपार्टमेंट को दी। सूत्रों की मानें तो करीब 30 मिनट तक यहां फायर टीम नहीं पहुंची। इस बीच कर्मचारियों ने फैक्ट्री में मौजूद फायर सेफ्टी उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी हद तक कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। रायपुर के टिकरापारा स्थित फायर स्टेशन से 6 बजकर 12 मिनट पर एक गाड़ी को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। फायर स्टेशन पर कुछ रेस्क्यू वाहनों के कई दिनों से मेंटेनेंस के अभाव में खराब होने की भी खबर है।