Home देश चरणजीत चन्नी मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन-कौन बने मंत्री.

चरणजीत चन्नी मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन-कौन बने मंत्री.

0

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी के नए कैबिनेट पर मुहर लग गई है. शपथ ग्रहण से ठीक पहले मंत्रियों की सूची में बड़ा फेरबदल किया गया है. फतेहगढ़ साहिब से विधायक कुलजीत सिंह नागरा की जगह अमलोह से विधायक काका रणदीप का नाम शामिल किया गया है. नए मंत्रिमंडल में बह्म मोहिंद्रा, मनप्रीत सिंह बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, अरुणा चौधरी, सुखविंदर सिंह सरकारिया, राणा गुरजीत सिंह को जगह दी गई है.

छह विधायकों के विरोध के बीच आखिरकार राणा गुरजीत सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. दोपहर में दोआबा के छह विधायकों ने नवजोत सिंह सिद्धू को संयुक्त पत्र लिख कर राणा गुरजीत सिंह को मंत्री नहीं बनाने की मांग की. उनकी जगह पर अनुसूचित जाति के चेहरों को कैबिनेट में शामिल करने की अपील की गई थी. हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने विधायकों की मांग को दरकिनार करते हुए राणा गुरजीत सिंह मंत्री पद की शपथ दिला दी. सुखबिंदर सिंह सरकारिया और रजिया सुल्ताना ने भी शपथ ग्रहण किया है.