Home देश कौम की खातिर जो कट सके, वो सिर पैदा करो; इस्तीफे से...

कौम की खातिर जो कट सके, वो सिर पैदा करो; इस्तीफे से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट ने बढ़ाई थी पार्टी की बेचैनी

0

पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में मंगलवार को अपने इस्तीफे से कुछ घंटे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सामान्य अंदाज में एक काव्यात्मक, लेकिन गूढ़ ट्वीट किया, जिससे पूरी पार्टी में चिंता की लहर फैल गई. पंजाब में कांग्रेस पहले से ही पिछले काफी महीनों से सत्ता संघर्ष से जूझ रही है, ऐसे में सिद्धू के ट्वीट ने उनकी बेचैनी को और बढ़ा दिया.

स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की एक तस्वीर को शामिल करते हुए उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “सख्तियां सहने के लिए पत्थर का जिगर दिया करो (एक ऐसा पत्थर-दिल विकसित करें जो संघर्षों को सहन कर सके), कौम की खतिर जो कट सके, वो सिर पैदा करो (एक ऐसा सिर विकसित करें जिसे समुदाय के लिए कलम किया जा सके), इंकलाब जिंदाबाद.”