Home देश इनफर्टिलिटी के इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, तत्काल लें डॉक्टर की...

इनफर्टिलिटी के इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, तत्काल लें डॉक्टर की सलाह

0

इनफर्टिलिटी(Infertility) की समस्या इन दिनों महिलाओं और पुरुषों दोनों में आम हो चुकी है. अगर सालभर से ज्यादा हो गया है आप बच्चे के लिए कोशिश कर रही हैं और आप गर्भवती (Pregnant) नहीं हो पा रही हैं. तो यह इनफर्लिटी का संकेत हो सकता है. यहां कुछ ऐसे टिप्स हैं .जिनकी मदद से आप यह समझ पाएंगी कि आपको इनफर्टिलिटी की समस्या है या नहीं, अगर यह संकेत आपको को मिल रहे हैं तो समय रहते समस्या का समाधान करें ताकि आप जल्दी से जल्दी कंसीव कर सकें.

समय पर ध्यान देना जरूरी
समय पर अगर इनफर्टिलिटी की समस्या के बारे में पता चल जाता है. तो इसे लाइफ स्टाइल में बदलाव और इलाज के जरिए दोबारा से स्वस्थ किया जा सकता है .यहां हम कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकर आप अपनी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.
अनियमित पीरियड

अनियमित पीरियड का मतलब है पीरियड का जल्दी आना, मिस होना या आठ दिन से अधिक समय तक रहना. ये दिक्कत अगर है तो 30-40% केस में ये इनफर्टिलिटी यानी बांझपन का संकेत हो सकता है. मासिक धर्म की अनियमितता अंडे के निर्माण को भी प्रभावित कर सकती है. जिसे एनोव्यूलेशन कहा जाता है. एनोव्यूलेशन का इलाज दवाओं से हो सकता है. इसका इलाज किया जा सकता है. बस लक्षणों को नजरंदाज न करें.

मासिक धर्म रंग में बदलाव
पीरियड के दौरान उसका रंग भी आपको संकेत दे सकता है. पीरियड के ब्लड का रंग लाल, गुलाबी और भूरे रंग का होना सामान्य है. कभी-कभी रंग में बदलाव प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की कमी और एंडोमेट्रियोसिस का भी संकेत दे सकता है. इसलिए जब भी संदेह हो स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें.