Home देश LPG Cylinder Price Hike: महीने के पहले दिन ही बढ़ गए सिलेंडर...

LPG Cylinder Price Hike: महीने के पहले दिन ही बढ़ गए सिलेंडर के दाम, जानिए अब कितने का मिलेगा

0

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम महीने के पहले दिन ही बढ़ गए हैं. वैसे इस बार यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है. वहीं, नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये बनी हुई है. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लग रहा था कि LPG सिलेंडर की कीमत 900 रुपये के पार जा सकती है.

43 रुपये बढ़ी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 43 रुपये बढ़ाए गए हैं.

1 सितंबर को 25 रुपये बढ़े सिलेंडर के रेट
बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत में ही सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में फिर बढ़ोतरी कर दी. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर को 25 रुपए बढ़ा दी गई. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गए हैं. बीते महीने 15 दिन में ही गैर सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है.

जानिए अपने शहर में रसोई गैस के दाम
मुंबई में 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर के दाम 884.5 रुपये है.
चेन्नई में आपको LPG सिलेंडर 900.50 रुपये में मिलेगा.
लखनऊ में सिलेंडर के दाम 897.5 रुपये है.

1000 रुपये हो सकती है सिलेंडर की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) में संकेत मिल रहा है कि एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि, इस पर सरकार का क्या विचार है यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है.