Home देश पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा- नरेंद्र मोदी को चुनौती देने...

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा- नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला कांग्रेस में कोई नेता नहीं

0

कांग्रेस (Congress) में जारी घमासान के बीच एक बार फिर पार्टी के नेतृत्‍व को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस के महत्‍वपूर्ण पदों पर रहे पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह (Natwar Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए नटवर सिंह ने कहा कांग्रेस में राहुल गांधी समेत कोई भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चुनौती देने लायक नहीं है.

नटवर सिंह से जब ये पूछा गया कि क्‍या राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्‍कर दे सकते हैं तो उन्‍होंने कहा, ‘क्‍या आपको ऐसा लगता है. क्‍या राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के सामने टिक सकते हैं. अगर आपको दोनों के बीच का अंतर देखना हो तो दोनों के बीच बहस करवाकर देख लीजिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार वक्‍ता हैं. वो निडर है. आपने राहुल गांधी के भी इंटरव्‍यू टीवी पर खूब देखे होंगे. राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के सामने कहीं भी खड़े नहीं दिखाई देते. सही मायने में देखा जाए तो कांग्रेस में फिलहाल ऐसा कोई भी नेता मौजूद नहीं है जो मोदी को चुनौती दे सके.’

नटवर सिंह ने कांग्रेस की कम होती ताकत के पीछे गांधी परिवार को दोषी ठहराया है. अगले साल पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए नटवर सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस किसी भी राज्‍य में भाजपा को टक्‍कर दे सकेगी. कांग्रेस को लगता है कि राहुल गांधी ही पार्टी में सबकुछ हैं. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी बिना कोई पद संभाले ही पार्टी से जुड़े हर फैसले ले रहे हैं.

नकवी ने ली चुटकी, कहा- हम मजबूत विपक्ष चाहते हैं, मतभेद और भ्रम से भरा नहीं
कांग्रेस में मचे घमासान पर अब भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. नकवी ने कहा, परिवार की ओर से पंजे को निजी संपत्ति बनाने की कोशिश ने इतनी पुरानी पार्टी को बर्बाद कर दिया. नकवी ने कहा- हम एक मजबूत विपक्ष चाहते हैं, न कि मतभेदों और भ्रम से भरा हुआ.