Home देश अंतिम संस्कार में शामिल हुई तारक मेहता की टीम, भावुक हुए ‘जेठालाल’...

अंतिम संस्कार में शामिल हुई तारक मेहता की टीम, भावुक हुए ‘जेठालाल’ और ‘टप्पू’

0

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में शो के कलाकार दिलीप जोशी, प्रोड्यूसर असित मोदी और टप्पू का किरदार निभाने वाले दोनों एक्टर भव्य गांधी और राज आनदकट भी शामिल हुए.
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई के श्मशान घाट पर हुआ. उनके अंतिम संस्कार में शो के कलाकार दिलीप जोशी, प्रोड्यूसर असित मोदी और टप्पू का किरदार निभाने वाले दोनों एक्टर भव्य गांधी और राज आनदकट भी शामिल हुए.
घनश्याम नायक ने नट्टू काका के किरदार फैंस का दिल जीता और ऑडियंस के दिलों पर राज किया. नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शो की टीम के साथ कीरीबी रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए.
घनश्याम नायक के निधन से शो की पूरी टीम के बीच शौक की लहर हैं. अंतिम संस्कार के दौरान शो के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स काफी भावुक दिखाई दिखे.
घनश्याम नायक रियल लाइफ में भी काफी मजाकिया किस्म के शख्स थे. जितना वह नट्टू काका के रूप में ऑडियंस को हंसाते थे, उतना ही खुश वह परिवार को भी रखते थे.