Home देश सुबह साढ़े 9 बजे से जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कतें,...

सुबह साढ़े 9 बजे से जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कतें, कॉल और इंटरनेट यूजर्स हो रहे परेशान..

0

रिलायंस का जियो का नेटवर्क डाउन हो गया है। नेटवर्क को लेकर दिक्कतें सुबह 9 बजे के बाद से शुरू हुई हैं, जो अभी तक सही नहीं हुई हैं। इसकी वजह से हजारों जियो ग्राहक परेशान हो रहे हैं। ग्राहक ना तो कॉल कर पा रहे हैं ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कतों को लेकर शिकायतें आ रही हैं। ये शिकायतें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों से आ रही हैं। जियो के नेटवर्क में आई दिक्कतों के बाद ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। अभी तक इस हैशटैग के साथ नेटवर्क की शिकायत को लेकर करीब साढ़े 5 हजार ट्वीट हो चुके हैं। जियो से पहले सोमवार देर रात फेसबुक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम भी 6 घंटे के लिए डाउन रहा था। तीन दिन के अंदर ये दूसरा मामला है।

40% यूजर्स की स्क्रीन पर नो सिग्नल का मैसेज
रियल टाइम इंफोर्मेशन प्रोवाइडर डाउनडेटेक्टर के मुताबिक हजारों जियो के हजारों यूजर्स को नेटवर्क संबंधि परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 4 हजार लोग अब तक शिकायत कर चुके हैं। इनमें से 40% की स्क्रीन पर नो सिग्नल का मैसेज आ रहा है।

ग्राहकों के मोबाइल में ‘नो नेटवर्क’ का एरर
फेसबुक की सर्विस हुई डाउन
इससे पहले सोमवार को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के सर्विसेज कई घंटों तक जाम रही थी। ऐसा पहली बार हुआ था जब दुनियाभर में तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस घंटों बंद रही। इससे दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स को परेशानी हुई थी। इससे फेसबुक के शेयर में भी गिरावट आई थी।