Home देश जन्मदिन मेघनाथ साहा : वो क्रांतिकारी जो देश का महान वैज्ञानिक बना,...

जन्मदिन मेघनाथ साहा : वो क्रांतिकारी जो देश का महान वैज्ञानिक बना, दुनिया ने माना लोहा.

0

06 अक्टूबर को देश के महान वैज्ञानिक मेघनाथ साहा का जन्म हुआ था. उन्होंने केवल 25 साल की उम्र में ही एस्ट्रोफिजिक्स के क्षेत्र में ऐसी खोज कर डाली थी कि दुनिया उन्हें जानने लगी थी. स्कूल में पढ़ने के दौरान वो क्रांतिकारी भी थे. उस वजह से उन्हें स्कूल से निकाला भी गया.

06 अक्टूबर को भारत के महान वैज्ञानिक और खगोलविज्ञानी (एस्ट्रोफिजिस्ट) का जन्मदिन है. उनका जन्म 1893 में बंगाल के एक छोटे से गांव में हुआ था. 1920 के दशक में भारत के कई वैज्ञानिकों ने अपने काम से दुनिया में खास छाप छोड़ी, वो उसी में थे. एस्ट्रोफिजिक्स में वो अपने साहा समीकरण के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां तक कि जो राष्ट्रीय शक पंचांग में भी उन्होंने संशोधन किया, इसे देश में 22 मार्च 1957 से लागू किया गया.
साहा ऐसे वैज्ञानिक थे, जिन्हें आजादी की लड़ाई में कूदने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया था. अंग्रेज सरकार ने वर्ष 1905 में बंगाल के आंदोलन को तोड़ने के लिए जब इस राज्य का विभाजन कर दिया तो मेघनाद भी इससे अछूते नहीं रहे.

तब पूर्वी बंगाल के गर्वनर सर बामफिल्डे फुल्लर थे. अशांति के इस दौर में जब फुल्लर मेघनाद के ढाका कालिजियट स्कूल में मुआयने के लिए आए तो मेघनाद ने अपने साथियों के साथ फुल्लर का बहिष्कार किया. नतीजतन मेघनाद को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. फिर प्रेसीडेंसी कालेज में पढ़ते हुए वह क्रांतिकारियों के संपर्क में आए. । बाद में मेघनाद का संपर्क नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से भी रहा.