Home देश Indian Rupee में आज आई 54 पैसे की बड़ी गिरावट, डॉलर के...

Indian Rupee में आज आई 54 पैसे की बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 74.98 के स्‍तर पर हुआ बंद

0

डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया (Rupee against Dollar) में आज यानी 6 अक्‍टूबर 2021 को 54 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इससे आज फॉरेक्‍स मार्केट बंद होने पर डॉलर के मुकाबले रुपया 74.98 के निचले स्‍तर पर बंद हुआ. इससे विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजारों से पूंजी निकालने की धारणा को बल मिलने का जोखिम बढ़ गया है. इंटरबैंक फॉरेन एक्‍सचेंज मार्केट में आज दिन के कारोबार में सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 74.63 के स्तर पर खुला था. इसके बाद इसने आज 74.54 का उच्‍च और 74.99 का निचला स्‍तर छुआ.

डॉलर सूचकांक में भी गिरावट आई
दिनभर चली उठापटक के बाद अंत में घरेलू मुद्रा (Indian Currency) कल के मुकाबले 54 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 74.98 के स्‍तर पर बंद हुई. आज 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक (Dollar Index) 0.41 फीसदी चढ़कर 94.36 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. इस बीच ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.55 फीसदी गिरकर 82.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजारों में रहा गिरावट का रुख
भारतीय शेयर बाजार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 555.15 अंक की गिरावट के साथ 59,189.73 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकां‍क निफ्टी 176.30 अंक यानी 0.99 फीसदी की कमी के साथ 17,646.00 के स्‍तर पर बंद हुआ. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जमकर मुनाफावसूली की और शुद्ध बिकवाल (Net Sellers) बने. उन्होंने इस दिन 1,915.08 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की.