Home देश नवरात्रि पर जगमगाया वैष्‍णो देवी धाम, शक्ति की आराधना में डूबा कोलकाता.

नवरात्रि पर जगमगाया वैष्‍णो देवी धाम, शक्ति की आराधना में डूबा कोलकाता.

0

मां दुर्गा के विभिन्‍न रूपों की उपासना के लिए गुरुवार से नवरात्रि (Navratri 2021) की शुरुआत हो रही है. गुरुवार को इसका पहला दिन है. नवरात्रि को लेकर वैष्‍णो देवी धाम से लेकर कोलकाता तक उत्‍साह है. जगह-जगह दुर्गा पूजा पंडाल लगाए गए हैं. इनमें भक्‍त मां दुर्गा की उपासना कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल के एक पंडाल में स्‍थापित मां दुर्गा को सोने से जड़ी साड़ी पहनाई गई. उनकी आंखें भी सोने की हैं. साड़ी में 6 ग्राम सोना लगा है. इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है.
नवरात्रि की पूर्व संध्‍या पर बुधवार को कटरा स्थित माता वैष्‍णो देवी धाम रोशनी से जगमगा गया. नवरात्रि पर भक्‍त बड़ी संख्‍या में वैष्‍णो देवी पहुंचते हैं.

दिल्‍ली के झंडेवालान मंदिर में गुरुवार सुबह नवरात्रि के पहले दिन मां की आरती की गई.पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लेक टाउन में दुर्गा पूजा पंडाल को दुबई के बुर्ज खलीफा की तरह बनाया गया.