Home देश लगातार चौथे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, गोल्ड रिजर्व बढ़ा.

लगातार चौथे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, गोल्ड रिजर्व बढ़ा.

0

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) 1 अक्टूबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 1.169 अरब डॉलर घटकर 637.477 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

इससे पिछले 24 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 99.7 करोड़ डॉलर घटकर 638.646 अरब डॉलर रह गया था. 17 सितंबर को खत्म हुए में विदेशी मुद्रा भंडार 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.642 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले भी 10 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.34 अरब डॉलर घटकर 641.113 अरब डॉलर रह गया था.

1.28 अरब डॉलर घटी एफसीए
आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार एक अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह कमी मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्राभंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में भारत की एफसीए (FCA) 1.28 अरब डॉलर घटकर 575.451 अरब डॉलर रह गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व में 12.8 करोड़ डॉलर का इजाफा
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 12.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.558 अरब डॉलर हो गया. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 13.8 करोड़ डॉलर घटकर 19.24 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 12.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.228 अरब डॉलर हो गया.