Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में डेयरी, पोल्ट्री व मछली व्यवसाय की बेहतरी के लिये आई.बी.ग्रुप...

छत्तीसगढ़ में डेयरी, पोल्ट्री व मछली व्यवसाय की बेहतरी के लिये आई.बी.ग्रुप और छ.ग. शासन के मध्य सम्पादित हुआ 110 करोड रूपये का एम.ओ.यू.

0

रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशा एवं आई.बी.ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री बहादुर अली जी की शुरू से सोच रही है कि गाँव में ही रहकर, गाँव का विकास करते हुये, कृषि आधारित उद्योग की स्थापना कर, गाँव के ही शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध हो सके। कृषि आधारित खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग जिससे सैकड़ों ग्रामीण नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध होगा इसी दिशा में आई.बी.ग्रुप एवं राज्य औद्योगिक प्रोत्साहन निवेश बोर्ड के डायरेक्टर श्री हरीश सक्सेना, छ.ग. सरकार, के मध्य 110 करोड़ रू. का एम.ओ.यू. सम्पादित हुआ। उक्त एम.ओ.यू. उद्योग भवन, रायपुर में आई.बी.ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंजुम अल्वी द्वारा सम्पादित किया गया। श्री अल्वी ने बताया कि डोंगरगांव तहसील के ग्राम झींका-सुखरी में यह उद्योग स्थापित किया जा रहा है, जिसमें पशु आहार, पोल्ट्री व फीश फीड का उत्पादन किया जायेगा साथ ही ग्रामीण रोजगार उपलब्ध होगा।