Home देश पीएम मोदी ने पेश किया ‘ड्रीम प्लान’, कहा- देश को मिलेगी गति...

पीएम मोदी ने पेश किया ‘ड्रीम प्लान’, कहा- देश को मिलेगी गति और शक्ति.

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विषय ज्यादातर राजनीतिक दलों की प्राथमिकता से दूर रहा है. ये उनके घोषणापत्र में भी नजर नहीं आता. अब तो ये स्थिति आ गई है कि कुछ राजनीतिक दल, देश के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर आलोचना करने लगे हैं. जबकि दुनिया में ये स्वीकृत बात है कि Sustainable Development के लिए Quality इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एक ऐसा रास्ता है, जो अनेक आर्थिक गतिविधियों को जन्म देता है, बहुत बड़े पैमाने पर रोजगार का निर्माण करता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज सरकारी व्‍यवस्‍था की उस पुरानी सोच को देश पीछे छोड़ कर आगे बढ़ रहा है. आज का प्लान WILL PROGRESS, WORK FOR PROGRESS, WITH FOR PROGRESS, PLAN FOR PROGRESS है. हमने ना सिर्फ परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने का वर्क कल्‍चर विकसित किया बल्कि आज समय से पहले प्रोजेक्टस पूरे करने का प्रयास हो रहा है.
PM मोदी ने कहा- हमने ना सिर्फ परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने का वर्क कल्‍चर विकसित किया बल्कि आज समय से पहले प्रोजेक्टस पूरे करने का प्रयास हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गतिशक्ति के इस महाअभियान के केंद्र में हैं भारत के लोग, भारत की इंडस्ट्री, भारत का व्यापार जगत, भारत के मैन्यूफैक्चरर्स, भारत के किसान. ये भारत की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को 21वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए नई ऊर्जा देगा, उनके रास्ते के अवरोध समाप्त करेगा.