Home देश UGC Recruitment 2021: इस पद पर यूजीसी कर रहा है भर्ती, 80,000...

UGC Recruitment 2021: इस पद पर यूजीसी कर रहा है भर्ती, 80,000 तक होगी सैलरी.

0

यूनिवर्स‍िटी ग्रांट कमिशन, यूजीसी ने नोटिफिकेशन जारी कर एकेडमिक कंसल्‍टेंट पद पर आवेदन मांगे हैं. इस पद उम्‍मीदवार की भर्ती कांट्रैक्‍ट के आधार पर होगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपने जरूरी दस्‍तावेज के साथ ugc.ac.in/jobs पर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की आखिरी तारीख:
इन पदों पर जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्‍हें 31 अक्‍टूबर 2021 से पहले आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. 31 अक्‍टूबर 2021 के बाद जमा किए गए फॉर्म को स्‍वीकार नहीं किया जाएगा.
UGC Recruitment 2021: पदों का विवरण
एकेडमिक कंसल्‍टेंट – 1 पद
UGC Recruitment 2021: योग्‍यता
जिन उम्‍मीदवारों ने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 60 फीसदी या इससे ज्‍यादा अंकों के साथ मास्‍टर डिग्री प्राप्‍त की है, वह इस पद के लिये आवेदन कर सकते हैं.
UGC Recruitment 2021: चयन प्रक्र‍िया
उम्‍मीदवारों का चयन करने के लिये सेलेक्‍शन कमेटी बनाई गई है. जमा के किए एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म और डॉक्‍यूमेंट के आधार पर यह सेलेक्‍शन कमेटी उम्‍मीदवारों का चयन करेगी और यूजीसी को अपना सुझाव देगी.
UGC Recruitment 2021: वेतन
चयनित उम्‍मीदवारों को प्रति माह 70000-80000 रुपये का वेतन प्राप्‍त होगा.
महत्‍वपूर्ण बात:
बता दें कि पदों की संख्‍या में बदलाव हो सकते हैं. यूजीसी जरूरत के अनुसार पदों में बढ़ोतरी कर सकता है.