Home देश देश ने पार किया 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा, CoWIN ने...

देश ने पार किया 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा, CoWIN ने ऐसे आसान की वैक्सीनेशन की राह

0

देश ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ डोज (100 crore Vaccination in India) के आंकड़े को पार कर लिया है. इसके लिए डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों, फील्ड पर काम करने वालों और सफाई कर्मचारी आदि का शुक्रिया अदा किया जा रहा है जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में अहम भूमिका अदा की है. लेकिन इसके साथ ही इस उपलब्धि के लिए एक ऐसा हीरो भी जिम्मेदार है जिसने न सिर्फ टीकाकरण के रास्ते को आसान बनाया बल्कि इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता को भी बनाए रखा ताकि किसी भी तरह की कन्फ्यूजन की स्थिति न पैदा हो सके. ये हीरो है कोविन पोर्टल जिसके माध्यम से लोगों को बिना किसी परेशानी के घर बैठे वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट मिल सकी और साथ ही उन्हें अपने फोन पर ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी मुहैया करा दिया गया.

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ आरएस शर्मा ने भी देश की इस अहम उपलब्धि का श्रेय कोविन ऐप को दिया. उन्होंने कहा कि इसने पूरी प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने में काफी योगदान दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डॉ शर्मा ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कोविन के सफर के बारे में कहा कि इस स्वदेशी ऐप ने केंद्र और निजी क्षेत्रों की मदद से रियल टाइम कोविड वैक्सीन की हर डोज की सही समय से ट्रैकिंग में मदद की.