Home देश जम्मू-कश्मीर: पुंछ के जंगलों में 14वें दिन आतंकियों की तलाश जारी, मुठभेड़...

जम्मू-कश्मीर: पुंछ के जंगलों में 14वें दिन आतंकियों की तलाश जारी, मुठभेड़ में 3 जवान घायल.

0

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से बड़ा अभियान (Anti Terror Operation) चलाया जा रहा है. इस दौरान आतंकियों से ताजा मुठभेड़ में सेना (Indian Army) का एक जवान और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के दो जवान गंभीर घायल हो गए हैं. इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी घायल हुआ है. बता दें कि इस सैन्‍य ऑपरेशन का रविवार को 14वां दिन है.

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ पुंछ जिले के जंगलों में हुई. बताया गया कि जेल में बंद पाकिस्‍तानी आतंकी जिया मुस्‍तफा को भाटादुरियन में आतंकी ठिकाने की पहचान के लिए ले जाया गया था. उसे सुरक्षाबलों के अभियान के बीच वहां ले जाया गया था. इस अभियान में सेना के 3 जवान और एक जेसीओ शहीद हुए थे. जिया सुरक्षाबलों के साथ था, लेकिन जैसे ही आतंकी ठिकाने की तलाशी के लिए आगे बढ़ा गया तो वैसे ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी.
आतंकियों की इस फायरिंग में सेना का एक जवान और पुलिस के 2 जवान घायल हुए हैं. जिया मुस्‍तफा लश्‍कर ए तैयबा का आतंकी है. वहीं ये तलाशी अभियान सुरक्षाबलों और पुलिस की ओर से संयुक्‍त रूप से चलाया जा रहा था.

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के अफसरों का कहना है कि इस मुठभेड़ में आतंकी जिया मुस्‍तफा भी घायल हुआ है. हालांकि उसे मुठभेड़स्‍थल पर जारी भारी गोलीबारी के बीच वहां से नहीं निकाला जा सका था. घायल जवानों का इलाज पास में मौजूद हेल्‍थ फैसिलिटी में किया जा रहा है. आतंकियों के खिलाफ फिर से अभियान आगे बढ़ाया गया है. घटनास्‍थल पर सुरक्षाबलों का अभियान जारी है.