Home देश कोरोना की घटी रफ्तार! 24 घंटों में मिले 12,428 नए मामले; 356...

कोरोना की घटी रफ्तार! 24 घंटों में मिले 12,428 नए मामले; 356 मरीजों की मौत.

0

कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है. बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के 12 हजार 428 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 356 मरीजों की मौत हुई. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके लोगों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 2 हजार 202 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 55 हजार 68 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, देश में 1 लाख 63 हजार 816 मरीजों का इलाज जारी है.
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस के ‘एवाय.4’ स्वरूप की दस्तक की पुष्टि हो गई है और छह लोग वायरस के इस नये प्रकार से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बीएस सैत्या ने बताया, ‘दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की जांच रिपोर्ट में इंदौर जिले के छह लोगों को कोरोना वायरस के एवाय.4 स्वरूप से संक्रमित बताया गया है. इन लोगों के नमूने अन्य संक्रमितों के नमूनों के साथ जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए सितंबर में एनसीडीसी भेजे गए थे.’

केरल में 50 से ज्यादा मौतें
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 6,664 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,12,789 हो गई है. राज्य में गत 24 घंटे के दौरान महामारी से 53 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. सरकार ने मृतकों की संख्या में 281 मौतों को शामिल किया है, जिनकी गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी. जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 28,873 संक्रमितों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,010 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,17,785 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 74,735 हो गयी है.

दिल्ली में किसी मरीज की मौत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,630 हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत हो गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं. वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में अब तक 25,091 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को 40 नए मरीजों का पता चला था.

महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 18 माह के निचले स्तर पर
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 889 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,03,850 हो गयी जबकि 12 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,028 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. राज्य में 18 महीने के बाद एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की यह सबसे कम संख्या है.

इससे पहले पांच मई 2020 को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए थे. अठारह माह बाद एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी सबसे कम (12) रही. राज्य में सोमवार को आम तौर पर संक्रमण के नए मामलों की संख्या कम ही रहती है, क्योंकि इस दौरान कम नमूनों की जांच होती है.