Home देश ऑर्डर लेते थे मोबाइल का, पहुंचाते थे साबुन,लोगों को चूना लगा रहा...

ऑर्डर लेते थे मोबाइल का, पहुंचाते थे साबुन,लोगों को चूना लगा रहा था फर्जी कॉल सेंटर.

0

दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने रोहिणी इलाके में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Centre) के जरिये कम पैसे में मोबाइल का लालच देकर लोगों से ऑर्डर लेकर उन्‍हें इसके बदले साबुन भिजवा देता था. लोगों को ठगने वाले इस गिरोह के 53 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से 46 महिलाएं हैं.

डिप्‍टी पुलिस कमिश्‍नर प्रणव तायल के अनुसार आरोपी 2 अवैध कॉल सेंटर चलाते थे, जहां से वे खुद को डाक विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फोन मिलाते थे. पुलिस ने बताया कि डाक विभाग का एक कर्मचारी इस कॉल सेंटर का सरगना था. पुलिस ने कहा है कि रैकेट कई राज्यों में लोगों को निशाना बना रहा था.

पुलिस के अनुसार यह गिरोह लोगों को यह लालच देता था कि बेहद कम समय के लिए ऑफर जारी किया गया है कि लोगों को 18000 रुपये के दो मोबाइल फोन महज 4500 रुपये में मिलेंगे. यह ऑफर देखने सुनने में बिलकुल सच लगे इसके लिए गिरोह लोगों को भारतीय डाक के जरिये मोबाइल और अन्‍य चीजें पहुंचाता था. इसके साथ ही यह गिरोह लोगों को कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्‍शन भी देता था. ताकि उन्‍हें कहीं भी कोई शक ना हो.
गिरोह की मॉडस ऑपरेंडी के अनुसार जो लोग उनके ऑफर से सहमत होते थे, उन्हें सस्ते साबुन, पर्स या बेल्ट रखे बॉक्स भिजवा दिए जाते थे. इसके साथ ही उनसे रुपये लिए जाते थे.

पुलिस ने बताया कि उसने रोहिणी स्‍थित इसके दो ऑफिसों में छापेमारी की थी. इन्‍हीं में से यह रैकेट चलाया जा रहा था. इस दौरान 53 लोग गिरफ्तार किए गए थे. पुलिस ने छापेमारी में 6 कंप्‍यूटर, 1 बार कोड स्‍कैनर, 2 बार कोड बंडल, 5 मॉडम, 86 मोबाइल फोन के साथ ही अन्‍य चीजें बरामद की गई हैं.