Home देश बंगाल की सभी सीटों पर TMC की धूम, जश्न में डूबे वर्कर...

बंगाल की सभी सीटों पर TMC की धूम, जश्न में डूबे वर्कर तो सांसद बोले- नहीं होगी कोई हिंसा

0

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारा झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) उपचुनाव (Bengal Bypolls) में बाजी मारती दिख रही है. राज्य में 30 अक्टूबर को संपन्न हुए चार सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना हो रही है. इसमें टीएमसी चारों सीटों पर आगे हैं. ऐसे समय में जब उसके विधायकों का टीएमसी में शामिल होने का सिलसिला जारी है भाजपा के लिए बंगाल में चिंता भरी स्थिति है. समाचार लिखे जाने तक टीएमसी दिनहाटा, खरदहा, शांतिपुर और गोसाबा में आगे है. दिनहाटा में टीएमसी के उदयन गुहा को अब तक 1 लाख 40 हजार 732 वोट मिल चुके हैं वहीं भाजपा के अशोक मंडल को 17 हजार 974, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के अब्दुर रउफ को 4600 और नोटा के हिस्सा में 2964 वोट आए हैं.

उधर, गोसाबा में टीएमसी प्रत्याशी सुब्रत मोंडल को 1 लाख 51 हजार 452, भाजपा के पलाश राणा को 18 हजार 134, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के अनिल चंद्र मोंडल को 3033, निर्दलीय टुनटुन मंडल को 1226 और नोटा के हिस्से में 952 वोट है. करदहा में टीएमसी प्रत्याशी शोभनदेब चट्टोपाध्याय को अब तक 58 हजार 706, भाजपा के जॉय शाहा को 11 हजार 827, सीपीआईएम के देबोज्योति दास को 11 हजार 978, भारतीय न्यायाधिकार रक्षा पार्टी की शक्ति रानी चक्रवर्ती को 598, निर्दलयी इमनुर रहमान को 147, बिस्वजीत अधिकारी को 490, सुरेश लोहर को 206 वोट मिले हैं. वहीं इस सीट पर नोटा के हिस्से में अब तक 990 वोट आए हैं.

टीएमसी की इस सफलता पर सांसद सौगात राय ने कहा – यह अपेक्षित था. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, हम आराम से जीत रहे हैं।.बीजेपी जितनी पीछे जाएगी, लोकतंत्र के लिए उतना ही अच्छा है. लोग बीजेपी की सरकार से खफा हैं…हमारी पार्टी ने निर्देश दिया कि चुनाव के बाद कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए। कुछ नहीं होगा.