Home देश पश्चिम बंगाल में TMC का क्लीन स्वीप, चारों सीटों पर बड़े अंतर...

पश्चिम बंगाल में TMC का क्लीन स्वीप, चारों सीटों पर बड़े अंतर से दर्ज की जीत.

0

असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्य प्रदेश , हिमाचल प्रदेश और मेघालय की 3-3, बिहार , कर्नाटक और राजस्थान की 2-2 और आंध्र प्रदेश , हरियाणा , महाराष्ट्र , मिजोरम और तेलंगाना की 1-1 सीटों पर मतगणना जारी है. मंडी लोकसभा सीट पर जहां कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने जीत दर्ज कर ली है तो वहीं कर्नाटक में सिंगडी पर बीजेपी जीत चुकी है. हालांकि कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के गृह जनपद स्थित हंगल सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

मेघालय उपचुनाव में एनपीपी ने दो और यूडीपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. मावफलांग – यूडीपी ने 4401 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, कांग्रेस दूसरे, एनपीपी तीसरे नंबर पर. मावरिंगकेंग – एनपीपी ने 1816 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, कांग्रेस दूसरे, आईएनडी तीसरे नंबर पर. राजाबाला-एनपीपी 1926 मतों के अंतर से जीती, कांग्रेस दूसरे, यूडीपी तीसरे नंबर पर.

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर जीत दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर जीत दर्ज की है. टीएमसी ने दिनहाटा में 1,64,089 वोटों, सांतिपुर में 64,675 वोटों, खरदाहा में 93,832 वोटों और गोसाबा में 1,43,051 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इन चारों ही सीटों पर बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है.

तेज प्रताप यादव ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में हार के लिए जगदा नंद सिंह (बिहार राजद प्रमुख), सुनील सिंह और संजय यादव जिम्मेदार हैं. वे पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं. वे हमें (तेज प्रताप और तेजस्वी) लड़ाना चाहते हैं. मैं उनसे पार्टी छोड़ने का अनुरोध करता हूं.