Home देश भारत को मिला दिवाली का तोहफा, WHO ने कोवैक्सिन के आपात इस्तेमाल...

भारत को मिला दिवाली का तोहफा, WHO ने कोवैक्सिन के आपात इस्तेमाल की दी मंजूरी.

0

भारत में बनी कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के तकनीकी सलाहकार समूह की ओर से आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी लगभग मिल गई है. पीटीआई के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सिन को आपात उपयोग की सूची में रखने की सिफारिश की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस से विशेष सिफारिश की थी.

कोवैक्सिन को विकसित करने वाली हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने टीके को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल करने के लिए 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ को ईओआई जाहिर की थी. इसके बाद से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन कई दौर की अहम बैठक करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंच सका है. ग्रुप ने 26 अक्टूबर की बैठक में भारत-बायोटेक से अतिरिक्त डाटा मांगा था जिससे अंतिम विश्लेषण किया जा सके. जिस अतरिक्त डेटा की मांग की गई थी उसमें 60 वर्ष से अधिक के लोगों का इम्युनोजेनिसीटी डेटा भी शामिल था. इसके अलावा जेंडर के मुताबिक भी डेटा की मांग की गई थी. बीते सप्ताह टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप की मांग पर भारत बायोटेक ने ये डेटा सौंप दिया था.

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में दी है कोवैक्सिन को मंजूरी
टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप पास किसी भी वैक्सीन को इमरजेंसी यूज लाइसेंस देने का अधिकार होता है. इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यात्रा को लेकर कोवैक्सिन को अनुमति प्रदान कर दी है. इस बात की जानकारी भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल ने दी थी. नई अनुमति के बाद कोवैक्सिन हासिल कर चुके भारतीयों को अनुमति मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया में कोविशील्ड पहले ही अनुमति प्राप्त कर चुकी है.

WHO ने अब तक दुनिया की सात कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज अप्रूवल दिया है. संगठन के स्ट्रेटजिक एडवायजरी ग्रुप ने पहले ही कोवैक्सिन का विश्लेषण कर लिया है. बीते सप्ताह देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी कहा था – WHO का एक सिस्टम है जिसमें टेक्निकल कमेटी है जिसे कोवैक्सिन को अप्रूव करना है.