Home देश दिल्ली में बैन के बाद भी पटाखे फोड़ने पर 210 पर FIR,...

दिल्ली में बैन के बाद भी पटाखे फोड़ने पर 210 पर FIR, पुलिस ने 143 लोगों को लिया हिरासत में

0

दिल्ली में पटाखों पर बैन (Ban Firecrackers in Delhi) लगने के बावजूद राजधानी दिल्ली में हुई जमकर आतिशबाजी हुई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, दीपावली (Diwali) के दिन पटाखे जलाने की 1143 कॉल दिल्ली पुलिस को मिली. इसमें पुलिस ने पटाखे जलाने को लेकर 210 केस रजिस्टर्ड किए. पुलिस ने इस मामले 143 लोगों को हिरासत में भी लिया.

28 अक्टूबर से दिवाली की रात तक 19702 किलो अवैध पटाख जब्त किये गए. पटाखे बेचने के मामले में 125 केस रजिस्टर्ड किये और पटाखे खरीद फरोख्त के मामले 138 लोग गिरफ्तार किये गए. अगर दिवाली के दिन पटाखे जलाने वालो की बात करें तो 210 केस दर्ज किए गए और 145 गिराफ्तारी की गई.

बता दें कि दिल्ली में दिवाली पटाखे फोड़ने के बाद बाद वायु प्रदूषण और हवा की खराब गुणवत्ता ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालत ये है कि करीब 4 साल बाद इस बार दिवाली के दूसरे दिन राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI ने नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. साल 2016 में दिवाली के बाद दिल्ली का AQI लेवल जहां 431 था, वहीं इस साल यह आंकड़ा 100 अंक ऊपर चढ़कर 531 को भी पार कर गया है.

इसमें पराली जलाने का नतीजा भी शामिल है. ‘सफर’ के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 36 प्रतिशत रहा, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक उत्सर्जन है.

किस जिले में कितने केस

साउथ डिस्ट्रिक्ट
बेचने के मामले में 6 केस रजिस्टर्ड 480 किलो पटाखे बरामद.
जलाने के मामले में 23 मामले दर्ज 5 लोग गिरफ्तार.

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट
बेचने के मामले 8 केस रजिस्टर्ड 15 लोग गिरफ्तार 129 किलो पटाखे बरामद.
जलाने के मामले में 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज.

ईस्ट डिस्ट्रिक्ट
बेचने के मामले में 13 केस रजिस्टर्ड 566 किलो बरामद 6 खरीददारों के खिलाफ भी मामला दर्ज.
जलाने के मामले में 6 केस रजिस्टर्ड.

नार्थ ईस्ट
166 किलो पटाखे बरामद 9 गिरफ्तारी 9 केस दर्ज.
15 पटकाहे जलाने वाले.

शाहदरा
5 केस दर्ज बेचने के मामले में 6 गिरफ्तार 114 किलो बरामद.
जलाने के मामले 28 केस दर्ज 37 गिरफ्तार 917 किलो बरामद.

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट
बेचने के मामले में 14 केस दर्ज , 14 गिरफ्तारी और 695 किलो बरामद.
जलाने के मामले में 35 केस दर्ज, 11 गिरफ्तारी.

आउटर
बेचने के मामले में 10 केस दर्ज, 11 गिरफ्तारी, 742 किलो बरामद.
जलाने के मामले में 13 केस और 8 गिरफ्तारी.

सेंट्रल
बेचने के मामले 9 केस दर्ज 9 गिरफयारी 1004 किलो बरामद.

नार्थ
बेचने के मामले में 12 केस, 21 गिरफ्तारी , 2533 किलो बरामद.
जलाने के मामले में 3 केस दर्ज.