Home देश Coronavirus: 260 दिनों के निचले स्तर पर एक्टिव केस, 24 घंटे में...

Coronavirus: 260 दिनों के निचले स्तर पर एक्टिव केस, 24 घंटे में 10,853 नए केस.

0

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के केस कम होने लगे हैं. रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के 10,853 नए केस सामने आए हैं. इसी अवधि में 526 लोगों की मौत हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 1,44,845 हैं. पिछले 260 दिनों में यह सबसे कम हैं. इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 12,432 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

दूसरी ओर देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 4,60,791 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल 3.37 करोड़ से अधिक लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में शनिवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 108 करोड़ से अधिक डोज दी गई है. शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 25 लाख (25,54,917) से अधिक खुराक दी जा चुकी थी. मंत्रालय का कहना था कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है. देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था. बाद में, सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया.

वहीं शनिवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में शनिवार को कोविड-19 के 10,929 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,44,683 हो गई थी. वहीं, संक्रमण से 392 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,60,265 हो गई थी. साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,46,950 हो गई थी.
वहीं पीएम मोदी ने 3 नवंबर को टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने और दूसरी खुराक देकर टीकाकरण अभियान को पूर्णता प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया था. एक अरब वैक्सीन खुराक के मील के पत्थर को पार करने के बाद किसी भी ढिलाई के खिलाफ आगाह करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘एक नया संकट आ सकता है.’ उन्होंने एक कहावत का हवाला देते हुए कहा था कि किसी को भी बीमारी और दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिए, और उनके खिलाफ अंत तक लड़ना चाहिए.