Home छत्तीसगढ़ आर्यन खान को एनसीबी की एसआईटी ने किया तलब, बुखार के चलते...

आर्यन खान को एनसीबी की एसआईटी ने किया तलब, बुखार के चलते नहीं हुए पेश

0

एनसीबी की एसआईटी टीम ने रविवार को आर्यन खान (Aryan Khan) को तलब किया. हालांकि आर्यन खान हल्के बुखार के चलते एसआईटी के सामने पेश नहीं हो सके. एनसीबी ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि आर्यन खान के अलावा एनसीबी अरबाज मर्चेंट और नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी की एसआईटी तलब कर सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि एसआईटी (SIT) इन लोगों को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर से बुला सकती है. एनसीबी (NCB) की एसआईटी ने हाल ही में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से क्रूज ड्रग्स मामले समेत कुल छह मामलों को अपने हाथ में ले लिया था. एसआईटी अब इन मामलों की जांच में जुट गई है.

क्रूज ड्रग्स पार्टी में मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट के साथ आरोपी हैं. दोनों को 3 अक्टूबर को मुंबई के तट पर एक क्रूज पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. समीर वानखेड़े इस क्रूज ड्रग्स मामले और समीर खान के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच कर रहे थे. लेकिन क्रूज मामले में एक गवाह ने जांच में शामिल लोगों द्वारा जबरन वसूली का आरोप लगाया गया जिसके बाद वानखेड़े को इस केस से अलग कर दिया गया. अब एनसीबी की विभागीय टीम उनके आरोपों की भी जांच में जुटी हुई है. ऐसे छह मामले जिनकी जांच समीर वानखेड़े कर रहे थे शुक्रवार को वे सभी एजेंसी की केंद्रीय टीम को ट्रांसफर कर दिए गए.

केसेस ट्रासंफर होने के बाद शनिवार को एनसीबी की केंद्रीय टीम मुंबई पहुंच थी. टीम ने दक्षिण मुंबई में स्थित एनसीबी के जोनल कार्यालय का दौरा भी किया. यहां पहुंचे एसआईटी का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह, ने कहा हमने कुछ मामलों को अपने कब्जे में ले लिया है और हम इसकी जांच शुरू करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या मामलों की फिर से जांच की जाएगी, उन्होंने कहा था, “पहले मैं मामले के रिकॉर्ड और जांच में अब तक की प्रगति को देखता हूं, फिर हम फैसला करेंगे.”