Home देश असल में कैसा है भगवान का चेहरा-वैज्ञानिकों ने उठाया रहस्य पर से...

असल में कैसा है भगवान का चेहरा-वैज्ञानिकों ने उठाया रहस्य पर से पर्दा.

0

आखिरकार वैज्ञानिकों (Scientists) ने एक बड़े रहस्य (Revel the mystery) पर से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने इस बात का पता लगाया है कि भगवान का चेहरा (Face of God) असल में कैसा होता है. पहली बार उन्होंने इस चेहरे को दुनिया के सामने भी लाया. आप भी इस चेहरे को देख सकते हैं.
क्या आपने ईश्वर को देखा है. क्या आपको पता है कि ईश्वर कैसे दिखते हैं? क्या कोई व्यक्ति ईश्वर का चेहरा बना सकता है? जी हां, अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ही शोध किया है. वैज्ञानिकों और मनोवैज्ञानिकों ने 511 अमरीकी ईसाईयों की मदद से यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ कैलिफोर्निया के चेपल हिल पर ये चित्र बनाया.
सभी चयनित चेहरों को संयोजित करके शोधकर्ताओं ने एक समग्र ‘ईश्वर का चेहरा’ इकट्ठा किया जो दर्शाता था कि प्रत्येक व्यक्ति ने भगवान को कैसे प्रकट किया. उनके परिणाम आश्चर्यजनक थे. शोधकर्ताओं ने पाया कि कई ईसाईयों ने भगवान को छोटी, अधिक स्त्री और कम कोकेशियान के रूप में देखा

दरअसल इस शोध में भाग लेने वालों ने आंशिक रूप से अपने राजनीतिक विचारधारा पर भरोसा किया. लिबरल ने ईश्वर को अधिक स्त्री, छोटे और अधिक प्यार भरे रूप में देखा.
कंज़रवेटिव ने भगवान को कोकेशियान और उदारवादियों से अधिक शक्तिशाली दिखाया.
लोगों की धारणाएं भी अपनी जनसांख्यिकीय विशेषताओं से संबंधित हैं. छोटे कद काठी के लोग एक छोटे से दिखने वाले भगवान में विश्वास करते थे.