Home देश भारत का सबसे बड़ा आईपीओ पैसा जुटाने के लिए कर रहा है...

भारत का सबसे बड़ा आईपीओ पैसा जुटाने के लिए कर रहा है संघर्ष, जानिए कैसा रहा रिस्पांस..

0

पेमेंट कंपनी Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications का इश्यू उम्मीद के अनुसार कुछ खास नहीं रहा. पेटीएम को अन्य कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की तुलना में कम प्रतिक्रिया मिली. बता दें कि पेटीएम का आईपीओ 18,000 करोड़ रुपये का था. इस इश्यू के अंतिम दिन बमुश्किल पूर्ण सदस्यता देखी गई.
बिडिंग के आखिरी दिन इश्यू को 1.9 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसने पहले दिन 18 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन और दूसरे दिन 48 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन के साथ धीमी शुरुआत की थी. बता दें कि भारत के सबसे बड़े आईपीओ पेटीएम को नायका, ज़ोमैटो और पॉलिसीबाजार के सामने कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है.

नायका आईपीओ (Nykaa IPO)
डिजिटल कंपनियों के आईपीओ ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उदाहरण के लिए, नायका के आईपीओ को लें, जिसे बोली लगाने के पहले दिन के अंत में 1.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
गैर-संस्थागत निवेशक कैटेगरी में आरक्षित शेयरों में से छह प्रतिशत की सदस्यता देखी गई थी. रिटेल निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित शेयरों के 3.5 गुना से अधिक के लिए आवेदन किया था. दूसरे दिन के अंत तक पूरे इश्यू को 4.8 गुना सब्स्क्राइब किया गया था, खुदरा हिस्से को छह गुना बुक किया गया था.
तीसरे दिन, इश्यू को 80 गुना से ज्यादा सब्स्क्राइब किया गया, क्यूआईबी ने अपने हिस्से को 91 गुना और एनआईआई ने 112 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया. रिटेल इनवेस्टर्स ने इश्यू को 1.8 गुना सब्सक्राइब किया था.

पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar IPO)
पॉलिसीबाजार आईपीओ नायका के रूप में हिट नहीं हुआ, क्योंकि पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार के माता-पिता) के 5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पहले दिन के अंत में 50 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था. खुदरा निवेशक श्रेणी को अंत तक ओवरसब्सक्राइब किया गया था. यह आईपीओ दूसरे दिन से लेकर अंतिम दिन तक में आईपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया. तीसरे दिन इश्यू को 16.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. गैर-संस्थागत खरीदारों ने अपने हिस्से को लगभग आठ गुना और क्यूआईबी को 25 गुना तक सब्सक्राइब किया था. रिटेल इनवेस्टर्स ने इश्यू को 3.3 गुना ओवरबुक किया था.

ज़ोमैटो आईपीओ (Zomato IPO)
Zomato हाल के दिनों में भारत में सूचीबद्ध होने वाला पहला स्टार्टअप था. बावजूद इसके इसके इश्यू को बोली लगाने के दूसरे दिन 4.8 गुना सब्सक्राइब किया गया. निवेशकों ने 72 करोड़ शेयरों के आकार के मुकाबले 345 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई थी.
खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के 4.7 गुना के लिए पहले ही बोली लगा दी थी. क्यूआईबी ने भी अपने आरक्षण के सात गुना के लिए बोली लगाई थी और एनआईआई ने अपने हिस्से का 45 प्रतिशत हिस्सा लिया था.
तीसरे दिन आईपीओ को 40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. खुदरा हिस्से को 78 प्रतिशत से अधिक, एनआईआई भाग को 35 गुना और क्यूआईबी भाग को 55 गुना अभिदान मिला.
ज़ोमैटो, व्यापक रूप से समृद्ध मूल्यांकन और निरंतर घाटे के लिए उपहासित, निवेशकों से पर्याप्त ध्यान आकर्षित किया. इसके शेयरों ने अपनी द्वितीयक बाजार यात्रा इश्यू मूल्य से 80 प्रतिशत के प्रीमियम पर शुरू की.