Home देश Stock Market Today- बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक के करीब...

Stock Market Today- बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक के करीब खुला, निफ्टी में भी बढ़त.

0

आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock market today) तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स (Sensex) 318.23 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 60,237.92 पर खुला है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 93.80 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 17,967.40 पर खुला है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 1 में गिरावट और 29 बढ़त के साथ हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसमें टेक महिन्द्रा के शेयर में 2 फीसदी की तेजी है. वहीं, बजाज आॅटो के शेयर में गिरावट है.

इन शेयरों में है तेजी
बीएसई पर टेक महिन्द्रा, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, इंफोसिस, एशियन पेंट, टाइटन, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, HCL tech, भारती एयरटेल, M&M, डाॅक्टर रेड्डी, ITC, मारुति, एलटी, TCS, हिन्दुस्तान युनिलीवर, HDFC Bank, रिलायंस, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, ICICI Bank, अल्ट्रा सीमेंट, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आज
निफ्टी की 5 कंपनियां COAL INDIA, GRASIM, HERO MOTO, HINDALCO और ONGC आज पेश करेगी. तिमाही नतीजे, HERO MOTO के REVENUE में 15% तो मुनाफे में 29% की कमी संभव है. मार्जिन पर भी दबाव मुमकिन है.
बता दें कि निफ्टी 5 कंपनियों के अलावा वायदा की Ashok Leyland, Motherson Sumi, NALCO, Apollo Hospital जैसी 14 कंपनियां आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी। ASHOK LEYLAND की आय 56% बढ़ सकती है। घाटे में भी कमी संभव है.