Home देश धारणाओं को उलट कर रख देगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे? रखेगा CM योगी की...

धारणाओं को उलट कर रख देगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे? रखेगा CM योगी की जीत की आधारशिला.

0

Purvanchal Express-Way: ये एक्सप्रेसवे 9 जिलों से होकर गुजरता है. पूर्वांचल में कनेक्टिविटी लोगों के लिए बड़ा मुद्दा रहा है. हालांकि यूपी में कोई भी सीएम ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स बनवाकर चुनाव नहीं जीत पाया है. मायावती और अखिलेश यादव इसके उदाहरण हैं. इसके अलावा बीते कई दशकों के दौरान यूपी में कोई भी सीएम लगातार दो बार चुनाव नहीं जीता है. लेकिन इसके बावजूद सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर पूरी तरह जुटे हुए हैं. ये उनकी सरकार की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है.

उत्तर प्रदेश में नए बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal e-way) पर लखनऊ से करीब 239 किलोमीटर दूरी पर आपको 6 लेन सड़क के ठीक बीच में मंदिर का एक गुंबद दिखाई देगा. ये आजमगढ़ का राधा कृष्ण मंदिर है. इस पुराने मंदिर को बचाने के लिए यहां पर दो फ्लाईओवर बनाए गए हैं. ये दृश्य आपको चकित करता है. 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेसवे का उद्धाटन करने वाले हैं. इस एक्सप्रेसवे की वजह से लखनऊ से गाजीपुर की दूरी महज चार घंटे में तय की जा सकेगी.