Home देश सुबह सबसे अधिक प्रदूषित, मॉर्निंग वॉक हो सकती है जानलेवा.

सुबह सबसे अधिक प्रदूषित, मॉर्निंग वॉक हो सकती है जानलेवा.

0

दिल्‍ली एनसीआर में प्रदूषण (Pollution) का स्‍तर लगतार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) पौने चार सौ से ऊपर पहुंच चुका है. ऐसी स्थिति में लोगों के लिए इस हवा में सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. हवा की गुणवत्‍ता (Air Quality) बहुत खराब होने के चलते लोगों में रेस्पिरेटरी संबंधी समस्‍याएं (Respiratory Illness) भी पैदा हो रही हैं. हालांकि इससे भी बड़ी बात है कि दिल्‍ली-एनसीआर की सुबह बाकी पूरे दिन के मुकाबले सबसे ज्‍यादा प्रदूषित है. ऐसे में अगर आप भी मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर जाते हैं तो सावधान हो जाएं.

काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) में प्रोग्राम लीड तनुश्री गांगुली कहती हैं कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पर सीईईडब्ल्यू का ग्राफ यह बताता है कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर का हवाओं की रफ्तार से सीधा संबंध है. हवा की गति और दिशा जैसे मौसम संबंधी कारण हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण स्‍तर (Pollution Level) को मुख्य रूप से प्रभावित करते हैं. गांगुली कहती हैं कि दोपहर के बाद चलने वाली तेज हवाएं प्रदूषण को हटाने में मदद करती है, जबकि अक्सर सुबह के वक्त चलने वाली धीमी हवाएं (Slow Wind) प्रदूषण के फैलाव को रोकती है. इसका नतीजा होता है कि सुबह के समय हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा बहुत ज्यादा हो जाती है. तेज हवाओं से प्रदूषण के फैलाव के चलते दोपहर के आसपास पॉल्‍यूशन के स्‍तर में कमी आ जाती है.