Home देश मालेगांव और अमरावती में सुलग रही हिंसा…

मालेगांव और अमरावती में सुलग रही हिंसा…

0

त्रिपुरा की हिंसक घटना के बाद अब इस हिंसा की आग महाराष्ट्र (Maharashtra) तक पहुंच चुकी है. मुस्लिम संगठन रजा अकैडमी समेत कई संगठनों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था, लेकिन इस बंद के दौरान महाराष्ट्र के मालेगांव (malegaon), अमरावती (Amravati) और नांदेड़ (Nanded) में काफी ज्यादा हिंसक झड़पें हुई. इन झड़पों में लोगों और पुलिस के बीच काफी ज्यादा पत्थरबाजी हुई.

हिंसा में मौजूद लोगों ने पुलिस के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की साथ ही पुलिस की गाड़ियों पर भी हमला किया. जिसका नतीजा यह निकला कि कई पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा. इसी तरह अमरावती में हालत बेकाबू हो गए और साथ-साथ मालेगांव-नांदेड़ में भी हिंसक झड़पे देखने को मिली.

शुक्रवार को पुलिस ने कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए लोगों को कंट्रोल किया और किसी तरीके से तीनों शहरों में शांति बनाने की कोशिश की. लेकिन शनिवार को एक बार फिर सुबह तकरीबन 10:00 बजे के आसपास महाराष्ट्र के अमरावती में हिंसा अचानक फिर से बढ़ गई. अमरावती में अचानक कुछ लोग सड़कों पर उतर आए और भारी पत्थरबाजी करना शुरू कर दी जिसमें कुछ पुलिस वाले भी घायल हो गए.