Home देश पीएम मोदी बोले- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से यूपी के विकास को मिलेगी रफ्तार…

पीएम मोदी बोले- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से यूपी के विकास को मिलेगी रफ्तार…

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद बाद पीएम, एक्सप्रेसवे पर बनी 3.2 किलोमीटर की हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक एयर शो देखेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे राज्य के पूर्वी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होगा. उन्होंने कहा कि इसकी नींव 2018 में रखी गई थी और कोविड महामारी के बावजूद मुश्किल से 19 महीनों में पूरी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘इस एक्सप्रेस-वे पर आठ जगहों पर औद्योगिक हब भी स्थापित किए जाएंगे और इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.’

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किमी से अधिक लंबा है. लगभग 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, विशेष रूप से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़,मऊ और गाजीपुर जिलों को जोड़ेगा.
340 किमी से अधिक लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर के बीच यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर 3.5 घंटे कर देगा. एक्सप्रेसवे लखनऊ के चंदसराय गांव से शुरू होता है और गाजीपुर (यूपी-बिहार सीमा से 18 किमी) में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित हैदरिया गांव में खत्म होगा.

मंगलवार को सुल्तानपुर जिले के करवाल खीरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.2 किलोमीटर की हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना द्वारा एक एयर शो देखेंगे