Home देश पैरासेलिंग के दौरान टूटी पैराशूट की रस्सी, आसमान से सीधे समुद्र में...

पैरासेलिंग के दौरान टूटी पैराशूट की रस्सी, आसमान से सीधे समुद्र में गिरे पति-पत्नी…

0

गुजरात से दीव छुट्टियां मनाने पहुंचा एक कपल समुद्र में हादसे का शिकार हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच समंदर में पैरासेलिंग के दौरान पैराशूट की रोप टूट जाने से पति-पत्नी काफी ऊंचाई से समुद्र में गिर गए. हवा में हुए इस हादसे का वीडियो वायरल हो गया. राहत कि बात है कि इस एक्सीडेंट में कपल को कोई चोट नहीं पहुंची और उनका रेस्क्यू कर लिया गया.

दरअसल अजीत कथाड और उनकी पत्नी दीव के नागोआ बीच पर पैरासेलिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान बोट के साथ वे समुद्र में पैरासेलिंग करने के लिए गए. जैसे ही पैरासेलिंग के लिए उन्होंने उड़ान भरी, कुछ देर में ही काफी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अचानक पैराशूट की रोप टूट गई और वे चिल्लाने लगे. वहीं बोट पर अजीत कथाड के भाई पैरासेलिंग का वीडियो बना रहे थे.

‘मैं देखता रह गया और कुछ नहीं कर सका’
राकेश कथाड ने कहा कि मैं उस वक्त बोट पर था और जैसे ही भाई और भाभी की चिल्लाने की आवाज सुनी, मैं घबरा गया, मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं और कैसे उनकी मदद करूं. वे इतनी ऊंचाई से समंदर में गिर गए और मैं कुछ नहीं कर पाया.