Home देश कोरोना मरीजों की संख्या में फिर इजाफा, 24 घंटे में मिले 11,919...

कोरोना मरीजों की संख्या में फिर इजाफा, 24 घंटे में मिले 11,919 नए मामले; 470 की मौत

0

कोरोना वायरस के मामलों में गुरुवार को इजाफा दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 11 हजार 919 नए मरीज मिले. इस दौरान 470 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, भारत में 1 लाख 28 हजार 762 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 78 हजार 517 पर पहुंच गई है. वहीं, 4 लाख 64 हजार 623 मरीज जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक लेने वाले लोगों की संख्या देश में पहली बार टीके की एक खुराक लेने वाले लोगों के पार चली गयी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जन भागीदारी’ और ‘संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण’ की दूरदृष्टि, सरकार में लोगों का विश्वास और ‘हर घर दस्तक’ अभियान के कारण यह उपलब्धि मिली है. मांडविया ने एक बयान में कहा, ‘देशव्यापी टीकाकरण कवरेज में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार पूरी तरह टीके की खुराक ले चुके लोगों की संख्या उन लोगों के पार चली गयी है जिन्होंने टीके की केवल एक खुराक ली है.

महाराष्ट्र में 32 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,003 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 66,26,875 और 1,40,668 हो गई. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या दिन में सात करोड़ के पार हो गई. वहीं टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों की संख्या 3.46 करोड़ है.

केरल में 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले
कोविड-19 के केरल में 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. केरल में कोविड-19 के 6,849 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 50,77,984 हो गई. वहीं 388 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 36,475 हो गई.