Home देश ओम बिड़ला बोले-मिशन पानी को व्‍यापक अभियान के रूप में चलाने की...

ओम बिड़ला बोले-मिशन पानी को व्‍यापक अभियान के रूप में चलाने की जरूरत.

0

देश की 130 करोड़ आबादी में से केवल 4% के पास ही स्‍वच्‍छ पानी की पहुंच.
बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, साफ पानी का जिंदगी में जो महत्‍व है उसके बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है. पानी है तो जीवन है. हमारे जैसे देश में आज भी हमारे देश में ऐसे कई इलाके हैं जहां साफ पानी और टॉयलेट जैसी जरूरतों को लेकर महिलाओं के लिए जिंदगी आसान नहीं है. स्‍वच्‍छ भारत मिशन के अभियान के तहत काम हो रहा है और आगे भी काम करने की जरूरत है. लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, डॉ राम मनोहर लोहिया ने चुनाव में टॉयलेट को मद्दा बनाया था लेकिन इसको स्‍वरूप साल 2014 में मिला. 11 करोड़ टॉयलेट बनाए गए हैं. हर जनमानस के अंदर ये बात बैठ गई है कि स्‍वच्‍छता का पानी का और टॉयलेट का क्‍या संबंध है. आजादी के समय में सभी अपना टॉयलेट साफ करते थे. महात्‍मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन को आगे बढ़ाया है और उनका कहना है कि हर आदमी अपना कर्तव्‍य निभाए.