Home देश सब जानते हैं रजा अकादमी किसकी संतान….देंवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस से की...

सब जानते हैं रजा अकादमी किसकी संतान….देंवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस से की बैन करने की मांग.

0

भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्‍ट्र की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार से अमरावती में हुई हिंसा (Amravati Violence) को देखते रजा अकादमी (Raza Academy) पर बैन लगाने की चुनौती दी है. एक संवाददाता सम्‍मेलन में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जब कांग्रेस की सरकार होती है तब ही रजा अकादमी पुलिस पर हमला क्‍यों करती है. उन्‍होंने कहा कि सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को रजा अकादमी पर प्रतिबंध लगाने की चुनौती देता हूं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा मुंबई दंगे और पुलिस पर हमले रजा अकादमी के मोर्चा के दौरान क्‍यों किए गए थे? हर कोई जानता है कि रजा अकादमी किस पार्टी की A और B टीम है. आप सभी को देखना चाहिए रजा अकादमी के लोगों के साथ जो लोग खड़े हैं वो कौन हैं? महाराष्‍ट्र में जैसे ही कांग्रेस की सरकार आती है वैसे ही पुलिस पर इनके हमले क्‍यों शुरू हो जाते हैं? बता दें कि रजा अकादमी का नाम मुंबई दंगे और पुलिस हमले में पहले भी आ चुका है.