Home देश फुलवारी जेल में कैंची मारकर कैदी की हत्या, मची अफरातफरी.

फुलवारी जेल में कैंची मारकर कैदी की हत्या, मची अफरातफरी.

0

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी जेल से आ रही है. बताया जाता है कि जेल में बंद टुनटुन राय नाम के एक कैदी की एक दूसरे कैदी मो मुन्ना ने कैची मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से फुलवारी जेल में अफरातफरी का माहौल. मिली जानकारी के अनुसार टुनटुन राय पटना के खाजेकला इलाके का रहने वाला था. वहीं मो मुन्ना जहानाबाद का रहने वाला बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार जेल परिसर में मास्क बनानेवाली जगह हुई हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. टुनटुन राय वार्ड के बाहर मास्क बना रहा था तभी मो मुन्ना ने उस पर ने कैची से हमला कर दिया. घटना के बाद से वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.