Home देश कौन-से Bank दे रहे हैं सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज, अकाउंट खुलवाने...

कौन-से Bank दे रहे हैं सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज, अकाउंट खुलवाने पहले चेक करें डिटेल

0

जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे बैंकों द्वारा सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें कम की जा रही हैं. फिलहाल अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग ब्याज दरें हैं. सेविंग अकाउंट (Saving Account) खुलवाने से पहले लोग ये जान लेना पसंद करते हैं कि बैंक (Bank) सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज (Best interest rates) दे रहा है. जाहिर है ज्यादा ब्याज देने वाला बैंक ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा. बैंक बाजार के आंकड़ों के आधार पर आज हम आपके लिए पांच ऐसे बैंकों की लिस्ट लाए हैं जो सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को तुलनात्मक रूप से दूसरे बैंक से अधिक ब्याज दे रहे हैं.

अगर ऊपरी तौर पर देखा जाए तो सरकारी बैंक (Government Banks) और बड़े प्राइवेट बैंक (Big Private Banks) ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे, जबकि छोटे प्राइवेट बैंक (Small Private Banks) अपने कस्टमर की संख्या बढ़ाने के नजरिए से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. लेकिन अकाउंट खुलवाने से पहले आपको बैंक के बारे में अच्छे से अध्ययन कर लेना चाहिए. यह देख लेना चाहिए कि उसका पुराना रिकॉर्ड कैसा है, उसकी सेवाएं कैसी हैं, उसकी शाखाएं कहां-कहां है क्या आपके इलाके में उसकी शाखाएं हैं या नहीं और उसके एटीएम शहर में कितनी जगह पर हैं. यदि यह सब चेक करने के बाद आपको लगता है कि बैंक ठीक है और उसमें अकाउंट खुलवाया जा सकता है तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा.

DCB BANK में 6.50 प्रतिशत ब्याज
डीसीबी बैंक सेविंग अकाउंट पर 6.50 फीसदी ब्याज देता है. प्राइवेट बैंकों में यही बैंक सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है लेकिन इसके लिए आपको 2500 रुपये से 5000 रुपये के मंथली बैलेंस को मेनटेन रखना होगा.

RBL Bank में 6 प्रतिशत ब्याज दर
आरबीआई बैंक सेविंग अकाउंट पर 6 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसके लिए आपको 2500 रुपये से 5000 रुपये का औसत मंथली बैलेंस बनाए रखना होगा.

Bandhan Bank में 6 प्रतिशत
बंधन बैंक सेविंग अकाउंट पर 6 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसके लिए आपको 5000 रुपये का औसत मंथली बैलेंस बनाए रखना होगा.

यस बैंक में 5.25 प्रतिशत की दर
Yes Bank सेविंग अकाउंट पर 5.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसके लिए आपको 10,000 रुपये से 25,000 रुपये का औसत मंथली बैलेंस बनाए रखना होगा.

इंडसइंड बैंक में 5 प्रतिशत
IndusInd Bank सेविंग अकाउंट पर 5 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसके लिए आपको 1500 रुपये से 10,000 रुपये का औसत मंथली बैलेंस बनाए रखना होगा.