Home देश भारत में दिसंबर तक लॉन्च होगी स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन

भारत में दिसंबर तक लॉन्च होगी स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन

0

रूस में बनी स्पुतनिक लाइट कोविड -19 वैक्सीन (Sputnik Light Vaccine) दिसंबर तक भारत (India) में लॉन्च की जाएगी. यह जानकारी न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के सीईओ किरिल दिमित्रीव के हवाले से दी है. इसमें कहा गया है कि एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के बीच में है. इस महीने के अंत में परीक्षण के नतीजाें के साथ इसे डीसीजीआई (DCGI) को सौंप दिया जाएगा, फिर अनुमति का इंतजार होगा. उसके बाद दिसंबर में इसे लांंच किया जाएगा. हालांकि भारत ने भी 10 अक्टूबर को कोविड-19 रोधी टीके स्पुतनिक लाइट के निर्यात की अनुमति दे दी थी.

मालूम हो कि भारत में, हैदराबाद स्थित डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, आरडीआईएफ के साथ एक समझौते के तहत स्पुतनिक वी का एकमात्र वितरक है. रूस ने पहले ही कहा है कि स्पुतनिक लाइट वैक्सीन टीकाकरण के तीन महीने बाद से डेल्टा वेरिएंट पर करीब 70 फीसदी तक असर दिखाती है. इससे पहले जानकारी में बताया गया था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ चुके लोगों पर रूस की एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन ज्यादा सुरक्षित और अच्छी इम्युनिटी देने वाली साबित हुई है.

सिंगल डोज वैक्सीन पहले ही स्टडी के अंतिम चरण में

लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल्स के नतीजों में यह बात सामने आई थी. पिछले साल लॉन्च हुई दो डोज वाली स्पुतनिक V वैक्सीन का हल्का रूप मानी जा रही यह सिंगल डोज वैक्सीन पहले ही स्टडी के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और रूस में इसका काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन पश्चिम की एक पत्रिका में इसके शुरुआती चरण के नतीजों का प्रकाशित होना एक तरह से मील का पत्थर है, क्योंकि रूस स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को निर्यात के लिए अपना मुख्य टीका बनाने की ओर बढ़ रहा है.