Home देश भारतीय परंपरा और आधुनिकता की अनोखी झलक, बनने के बाद ऐसा दिखेगा...

भारतीय परंपरा और आधुनिकता की अनोखी झलक, बनने के बाद ऐसा दिखेगा जेवर एयरपोर्ट

0

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा और फर्स्ट नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा. यानी यह एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण से मुक्त होगा. इसके शिलान्यास के बाद उत्तर प्रदेश का पहला राज्य है, जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो गए हैं. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट है जहां पर देश की विभिन्न परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी.

जेवर एयरपोर्ट अपने आप में कई इतिहास समेटे हुए है. एयरपोर्ट की डिजाइन कुछ तरह से तैयार की गई है कि प्रवेश करते समय लोग उत्तर प्रदेश के आतिथ्य सत्कार परंपरा का अनुभव कर सकेंगे. इस एयरपोर्ट पर एंट्री करते वक्त यात्रियों को वाराणसी के घाटों का एहसास होगा. एंट्री के बाद जैसे ही यात्री टर्मिनल के अंदर जाएंगे उन्हें गांव के आंगन की खूबसूरती देखने को मिलेगी.

एंट्री करने के बाद यात्री जेवर एयरपोर्ट परिसर में करीब 300 मीटर चलने के बाद टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पहुंच जाएंगे. इसके बाद यात्रियों को चेक इन के लिए एलिवेटर और एस्केलेटर से एक मंजिल ऊपर जाएंगे. इस दौरान यात्रियों को महसूस होगा कि वह किसी हवेली में दाखिल हो रहे हैं.

सिक्योरिटी जांच के बाद जैसे ही यात्री आगे जाएंगे उन्हें एक बड़ा सा आंगन मिलेगा. यहां उन्हें घर जैसी फीलिंग आएगी. सिक्योरिटी जांच के बाद यात्रियों को सुकून मिल सके इसके लिए किसी हवेली जैसे आंगन को बनाने की प्ररेणा भारतीय मंदिरों से ली गई है. यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा, जहां सफर शुरू करने से पहले लोग आंगन में घूम सकेंगे.