Home देश ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल और ईमेल का वेरिफिकेशन जरूरी,...

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल और ईमेल का वेरिफिकेशन जरूरी, जानिए प्रोसेस

0

अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. हाल ही में आईआरसीटीसी ने नियमों में बदलाव किया है. अब ट्रेन की ऑनलाइन टिकट बुक करने पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आडी वेरिफाई करवाना होगा.

कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से टिकट बुक नहीं यात्रियों के लिए रेलवे ने ये नियम बनाए हैं. ऐसे लोगों को आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट खरीदने से पहले मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरिफाई करना होगा. हालांकि आईआरसीटीसी के जरिए नियमित रूप से ट्रेन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को इस प्रोसेस से नहीं गुजरना होता है.
कैसे करवाएं मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन
आईआरसीटीसी पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई करना बहुत आसान है.

>> आईआरसीटीसी पोर्टल पर लॉग इन करें
>> इसके बाद आपके सामने वेरीफिकेशन विंडो खुलेगा.
>> अब रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें.
>> वेरिफिकेशन प्रोसेस में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
>> ओटीपी डालने के बाद आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा.

रेलवे ने पूरे देश में घटाई प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत
हाल ही में भारतीय रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket price News) की कीमतें वापस लेने का फैसला किया है. प्लेटफॉर्म टिकट में वृद्धि कोविड-19 महामारी (Covid-19) के दौरान की गई थी. गुरुवार को रेलवे ने कहा कि अब पहले की तरह प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये होगी. रेलवे ने यह फैसला मध्य रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें कम किए जाने के बाद लिया. कीमतें बढ़ाने के पीछे रेलवे ने तर्क दिया था कि इससे प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी.