Home देश कोरोना के नए वेर‍िएंट ओम‍िक्रॉन ने बढ़ाई केजरीवाल सरकार की च‍िंता, आज...

कोरोना के नए वेर‍िएंट ओम‍िक्रॉन ने बढ़ाई केजरीवाल सरकार की च‍िंता, आज बुलाई हाईलेवल मीट‍िंग

0

द‍िल्‍ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) न‍ियंत्रण में है. लेक‍िन दक्ष‍िणी अफ्रीका और कई अन्‍य देशों में आए कोरोना के नए वेर‍िएंट ओम‍िक्रॉन (Corona New Variant Omicron) के मामलों ने द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government)की च‍िंता बढ़ा दी है. द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने भी आज स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की तैयार‍ियों की समीक्षा को लेकर हाईलेवल र‍िव्‍यू मीट‍िंग बुलाई है.

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से बुलाई गई इस हाईलेवल मीट‍िंग में कोरोना के नए वेरिएंट ओम‍िक्रॉन (Corona New Variant Omicron) के मद्देनजर संभावित तीसरी लहर और अस्पतालों की तैयारियों को लेकर र‍िव्‍यू क‍िया जाएगा. द‍िल्‍ली सचिवालय में सुबह 11 बजे बुलाई गई इस र‍िव्‍यू मीट‍िंग में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की तैयार‍ियों को लेकर गहन चर्चा क‍िए जाने की संभावना है.

सूत्र बताते हैं क‍ि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियां और कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाने की प्रगति को लेकर समीक्षा की जाएगी. इस मीट‍िंग में द‍िल्‍ली के चीफ सेक्रेटरी व‍िजय कुमार देव के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग के प्र‍िंस‍िपल सेक्रेटरी, सेक्रेटरी के अलावा अन्‍य संबंध‍ित व‍िभागों के आला अफसर, द‍िल्‍ली नगर न‍िगम के कम‍िश्‍नर और सभी ज‍िला मज‍िस्‍ट्रेट भी प्रमुख रूप से उपस्‍थ‍ित रहेंगे. इस दौरान संभाव‍ित तीसरी लहर से क‍िस तरह से निपटा जाए, इसको लेकर चर्चा की जाएगी.