Home देश ‘ओमिक्रॉन’ के खिलाफ जंग की तैयारियां तेज, मुंबई में रेलवे अस्पताल में...

‘ओमिक्रॉन’ के खिलाफ जंग की तैयारियां तेज, मुंबई में रेलवे अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट

0

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की बढ़ती दहशत को देखते हुए उससे निपटने के लिए रेलवे (Railway) ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी के तहत मुंबई (Mumbai) में पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने जगजीवन राम अस्पताल (Jagjivan Ram Hospital) में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाया है, जिसके जरिए हर मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. रेलवे द्वारा अपने अस्पताल में लगाया गया इस तरह का यह पहला ऑक्सीजन प्लांट है.

मुंबई सेंट्रल में मौजूद पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल में जो ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, उसमें पहले बाहरी हवा के जरिए ऑक्सिजन का उत्पादन होगा और फिर अपने आप 500-500 लीटर के दो बड़े टैंक में ऑक्सीजन स्टोर हो जाएगा. इस टैंक को पाइपलाइन के जरिए सीधे अस्पताल से जोड़ा गया है, यानि ऑक्सीजन स्टोर होने के बाद सीधे मरीज तक पहुंचेगा. इस प्लांट के जरिए हर मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और हर दिन करीब 100 मरीजों को दिया जा सकेगा. इतना ही नहीं, इस प्लांट में अगर कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो विकल्प के तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था रेलवे ने की है.