Home देश क्रिप्टो मार्केट में कोहराम, Bitcoin 17 फीसदी टूटा, इथेरियम और डॉजक्वाइन समेत...

क्रिप्टो मार्केट में कोहराम, Bitcoin 17 फीसदी टूटा, इथेरियम और डॉजक्वाइन समेत दूसरी करेंसी भी धराशायी

0

भारत में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के भविष्य को लेकर छिड़ी बहस के बीच शनिवार को क्रिप्टो बाजार में कोहराम मच गया. बिटक्वाइन (Bitcoin) समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट आई है. दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के दाम करीब 17 फीसदी तक टूट गए, तो दूसरी ओर इथेरियम और डॉजक्वाइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी बुरी तरह से लुढ़क गईं.

CoinGecko के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन 16.6 फीसदी तक टूटकर कारोबार कर रही थी. इस गिरावट के साथ बिटक्वाइन 42 हजार डॉलर के निचले स्तर तक आ गई. 10 नवंबर को यह डिजिटल करेंसी जबरदस्त तेजी के साथ 69 हजार डॉलर को छू गई थी.

बिटक्वाइन के बाद दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के दाम शनिवार को 15.9 फीसदी तक कम हो गई और इसका भाव 3,848.23 रुपये हो गया. इस क्रिप्टोकरेंसी ने नवंबर में अपना ऑल टाइम हाई का लेवल छुआ था. इसके अलावा डॉजक्वाइन के दाम में 22.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा बिनान्से क्वाइन, पोल्काडॉट, शीबा इनु और लाइट क्वाइन में भी कमी दर्ज की गई है.

देश में पेश होने वाला है बिल
गौरतलब है कि भारत में जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बिल पेश होने वाला है. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने राज्यसभा में कहा था कि सरकार जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी पर एक बिल पेश करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद यह बिल सदन में आएगा. सरकार ने संसद के पिछले सत्र (मानसून सत्र) में भी इसी तरह के एक बिल को सूचीबद्ध किया था, लेकिन इसे नहीं लिया गया था