Home देश RBI Monetary Policy: आरबीआई ने पॉलिसी दरों में नहीं किया कोई बदलाव,...

RBI Monetary Policy: आरबीआई ने पॉलिसी दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार

0

RBI Monetary Policy: दुनिया भर में ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में RBI ने आज पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. पॉलिसी रेट पहले की तरह 4% पर बरकरार है. हालांकि मौजूदा हालात में मार्केट एक्सपर्ट्स को पहले से उम्मीद थी कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास पिछली बार की तरह इस बार भी पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करेंगे. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 4% पर बरकरार रखते हुए इकोनॉमिक के लिए अकोमडेटिव नजरिया बरकरार रखा है.

इसके अलावा RBI ने रिवर्स रेपो रेट भी पहले के लेवल पर यानी 3.35% पर रखा है. मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के 6 सदस्यों में से 5 से पॉलिसी रेट को मौजूदा लेवल पर बनाए रखने का समर्थन किया था. शक्तिकांत दास ने बताया कि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी भी पहले की तरह 4.25% है. आरबीआई ने 2021-22 में सीपीआई मुद्रास्फीति अनुमान 5.3% पर बरकरार रखा.

कोविड से निपटने के लिए तैयार
शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक स्पिलओवर को प्रबंधित करने के लिए हमारे पास मजबूत बफर है और मुद्रास्फीति मोटे तौर पर लक्ष्य के साथ संरेखित है. हम COIVD-19 से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं.