Home देश CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: सेना ने कहा, सभी संभव उपायों से...

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: सेना ने कहा, सभी संभव उपायों से हुई शवों की पहचान

0

भारतीय सेना (Indian Army) ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु में हुए हैलिकाप्‍टर क्रैश (Coonoor Helicopter Crash) के बाद शवों की पहचान मुश्किल थी, लेकिन इसे सभी संभव उपायों से करते हुए परिजनों को सौंपा गया. सेना ने कहा कि हादसा बहुत भीषण था और इसके बाद नश्‍वर अवशेषों की पहचान मुश्किल हो रही थी. ऐसे में वैज्ञानिक उपायों के साथ परिजनों से सहायता लेकर शवों की पहचान की गई है. इसके बाद सभी आधिकारिक प्रक्रिया पूरी कर शवों को सौंपा जाएगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि सेना ने परिजनों को दिल्‍ली पहुंचने के लिए कहा था.

इधर एजेंसी ने सेना के प्रवक्‍ता के हवाले से कहा है कि सभी आवश्‍यक सहायता दी जा रही है. परिजनों की संवेदनशीलता और भावनात्‍मक भलाई को ध्‍यान में रखते हुए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं. बुधवार को हुए हैलिकाप्‍टर क्रैश (Coonoor Helicopter Crash) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत ( cds bipin rawat), मधुलिका रावत (जनरल रावत की पत्नी),ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,विंग कमांडर पी. एस. चौहान,स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास,जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साइ तेजा का निधन हुआ था.

राजनाथ सिंह ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच के आदेश दे दिए हैं.