Home देश Who is Anil Menon: कौन हैं भारतीय मूल के अनिल मेनन, जिन्हें...

Who is Anil Menon: कौन हैं भारतीय मूल के अनिल मेनन, जिन्हें NASA ने अपने मिशन के लिए 10 अंतरिक्ष यात्रियों में किया शामिल

0

अमेरिकी वायु सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, भारतीय मूल के चिकित्सक अनिल मेनन को नासा (NASA) ने नौ अन्य लोगों के साथ भविष्य के मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना है. इसकी घोषणा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने की है. अनिल मेनन 45 साल के हैं. इनका जन्म और पालन-पोषण मिनिसोटा के मिनियापोलिस में यूक्रेनी और भारतीय माता-पिता द्वारा किया गया है. मेनन स्पेसएक्स के पहले फ्लाइट सर्जन थे, जिन्होंने नासा के स्पेसएक्स डेमो- 2 मिशन के दौरान कंपनी की ओर से इंसानों को अंतरिक्ष में लॉन्च करने के पहले मिशन में मदद की और भविष्य के मिशनों के दौरान मानव प्रणाली का समर्थन करने के लिए एक चिकित्सा संगठन का निर्माण किया.

अंतरिक्ष एजेंसी ‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि उसने 10 नए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया, जिनमें से आधे सैन्य पायलट हैं. नासा ने ह्यूस्टन में एक समारोह के दौरान चुने गए इन छह पुरुषों और चार महिलाओं के बारे में बताया. ह्यूस्टन ‘मिशन कंट्रोल एंड एस्ट्रोनॉट कोर’ का केंद्र है. इसके लिए 12 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. चयनित 10 लोगों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है, जिन्हें ‘स्पेसफ्लाइट’ में यात्रा करने के योग्य बनाने के लिए पहले दो साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा.