Home देश सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर हंगामा, 6 मिनट में ही राज्यसभा...

सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर हंगामा, 6 मिनट में ही राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित.

0

कांग्रेस ने बुधवार को राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए मंगलवार को पार्टी सांसदों को व्हिप जारी किया. पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने व्हिप जारी किया है. उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर मामले में एसआईटी की रिपोर्ट सामने के बाद लोकसभा में नोटिस दिया है.

सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर राज्यसभा की कार्यवाही 6 मिनट के भीतर ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से ‘तुरंत पद छोड़ने की मांग की ताकि (लखीमपुर खीरी कांड में) निष्पक्ष जांच की जा सके और किसानों को न्याय दिलाया जा सके.’
लखीमपुर खीरी कांड को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा को हटाने की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया.

लोकसभा में कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर पीएम मोदी में गंगा माता के लिए ज़रा भी भक्ति है, तो उन्हें अपने मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) को इस्तीफा देने की सलाह देनी चाहिए या उन्हें खुद फैसला कर उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. मुझे लगता है कि इससे उनकी छवि और बढ़ेगी क्योंकि वह अभी छवि बनाने पर काम कर रहे हैं.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. हम मांग करेंगे कि सरकार अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करे.

कांग्रेस ने बुधवार को राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए मंगलवार को पार्टी सांसदों को व्हिप जारी किया. पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने कहा, ‘कल, बुधवार (15 दिसंबर,2021) को कई महत्वपूर्ण मुद्दे बहस के लिए राज्यसभा में उठाए जाएंगे. राज्यसभा में कांग्रेस के सभी सदस्यों से सुबह 11 बजे से सदन स्थगित होने तक उपस्थित रहने का आग्रह किया जाता है.’ संसद के उच्च सदन में बुधवार को एनडीपीएस (संशोधन) विधेयक और महामारी की स्थिति पर चर्चा प्रस्तावित है. उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर मामले में एसआईटी की रिपोर्ट सामने के बाद लोकसभा में नोटिस दिया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. हम मांग करेंगे कि सरकार अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करे.