Home देश Omicron के खतरे के बीच मुंबई की 80% आबादी को लगी Covid-19...

Omicron के खतरे के बीच मुंबई की 80% आबादी को लगी Covid-19 वैक्‍सीन की दोनों डोज

0

देश में कोरोना (Corona) के नए ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के बीच लोगों को कोरोना वैक्‍सीन (Vaccine) दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच मुंबई (Mumbai)से वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम (Vaccination Program) को लेकर राहत देने वाली खबर सामने आई है. मुंबई में 18 साल से अधिक उम्र के 80% से अधिक लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ वैक्‍सीन की दो डोज ले ली है. इसके साथ ही मुंबई उन शहरों की लिस्‍ट में शामिल हो गया है, जिन्‍होंने कोरोना वैक्‍सीन को लेकर बेहतर काम किया है. महाराष्ट्र के अंदर भी भी मुंबई ने सबसे ज्‍यादा कोरोना वैक्‍सीनेशन का लक्ष्‍य हासिल किया है.

बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने बताया कि हमारा लक्ष्‍य जनवरी के अंतर तक सभी पात्र 92.3 लाख की आबादी को कोरोना वैक्‍सीनलगाने का है. CoWin के अनुसार, जनवरी से अब तक 97.79 लाख लोगों को कम से कम वैक्‍सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है. अन्य प्रमुख शहरों में दिल्ली ने 98.47 लाख यानि 65.6% आबादी को कोरोना की दोनों डोज दी है जबकि चेन्‍नई ने 63% आबादी को वैक्‍सीन की दोनों डोज देने में सफलता हासिल की है. बेंगलुरु देश का पहला शहर है, जिसने अपने यहां 80 प्रतिशत आबादी को कोरोना की दोनों डोज दे दी है.

महाराष्ट्र ने मंगलवार को ओमिक्रॉन के आठ और मामले दर्ज किए हैं. इनमें से सात मामले मुंबई से और एक महानगर के बाहरी इलाके वसई विरार से सामने आया है. इससे महाराष्‍ट्र में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के 28 और भारत में 57 मामले हो गए हैं. जानकारी में बताया गया है कि महाराष्‍ट्र में कुल 28 मामलों में से 12 मुंबई से, 10 पिंपरी चिंचवड़ से, दो पुणे से और एक-एक कल्‍याण डोंबिवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार से हैं. इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान ओमिक्रॉन से बीमार हुए 9 मरीज ठीक हो गए और उन्‍हें छुट्टी दे दी गई.

महाराष्ट्र के अलावा, पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली और चंडीगढ़) में ओमिक्रॉन के मरीज पाए गए हैं, जबकि राजस्थान से भी संक्रमणों की सूचना मिली है, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में मामले सामने आए हैं. केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ भी केस मिले हैं .